Key Issues

नायक सरकार का दस में दस दिल्ली में जशन ही जशन

  1. हर घर नायिकाओं (महिला) को एवं नायक (पुरुष) को रोजगार की गारंटी
  2. 50'/. सीट महिलाओं को प्रत्येक चुनाव में रिजर्व की गारंटी
  3. प्रत्येक महिलाओं को KG से PG तक एवं प्रत्येक पुरुष को KG से मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा एवं जिसकी नौकरी जहां है स्थायी रहेगी कि गारंटी
  4. 400 युनिट बिजली 30000 लीटर पानी मुफ्त प्रत्येक महिना उसके बाद जितनी खपत उतना ही पैसा जो 24 घंटे उपलब्ध की गारंटी
  5. प्रत्येक घर को प्रत्येक महिना एक LPG गैस सिलिंडर मुफ़्त की गारंटी
  6. प्रत्येक महिलाओं एवं सिनियर सिटिजन पुरुष - महिलाओं को बस, ट्रेन एवं मेट्रो में मुफ्त सफ़र की गारंटी
  7. सिनियर सिटिजन पुरुष - महिलाओं एवं बिंधवा महिलाओं को प्रत्येक माह 5000 रुपए पेंशन देने की गारंटी
  8. किसानो का सभी बिल माफ एवं सरकार से किसानों को कृषि मंत्रालय देने की गारंटी
  9. प्रत्येक विधार्थी को 50'/, डिस्काउंट पर बस ट्रेन एवं मेट्रो में सफर कि गारंटी
  10. झुग्गी झोपड़ी के जगह पर पक्का घर एवं रोजगार की गारंटी

नायक सरकार का दस में दस दिल्ली में करप्शन पस्त

  1. करप्शन पर वार दिल्ली में नायक सरकार एवं दिल्ली में समस्या अनेक समाधान एक- नायक, सभी समस्याओ का समाधान 24 घंटे में अनिल कपूर के फिल्म नायक की तरह
  2. स्थानीय नायक मंत्रिमंडल का गठन के साथ सभी समस्याओ का समाधान की गारंटी
  3. बेरोजगारी हटाओ, यमुना बचाओ करप्शन मिटाओ डॉ विजय जायसवाल को लाओ दिल्ली बचाओ
  4. सभी घोटाले किये संपत्ति को लायेंगे और दिल्ली के विकास में लगाने की गारंटी
  5. सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों में एक समान पाठ्यक्रम, ड्रेस कोड,सामान वेतन एवं सभी विभागों में खाली पदों पर बहाली की गारंटी
  6. सभी अस्पतालों में Same Day में OPD , जांच रिपोर्ट एवं दवाईयां, इसके लिए दो शिफ्ट 8 से 2 एवं 2 से 8 बजे तक OPD एवं 24 घंटे आपरेशन सुविधा की गारंटी
  7. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई= हिन्दुस्तान जाति धर्म की राजनीति समाप्त करने की गारंटी
  8. नाला सड़क पार्क सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं प्रदुषण ट्रैफिक- जाम एवं अनाधिकृत Capturing समाप्त करने की गारंटी
  9. निर्भया कांड जैसे घटना को स्थानीय नायक मंत्रिमंडल एवं तिसरी आंख कैमरा एवं सरकार द्वारा 24 घंटे में निराकरण कि गारंटी
  10. किसी भी तरह की आपदा या बीमारी जैसे कोरोना डायरिया फ्लू इन्सेफेलाइटिस एवं अन्य इमरजेंसी के लिए टास्क फोर्स की गठन एवं तुरंत समाधान की गारंटी