भगत सिंह जैसे मेरे नायक साथियों, सुभाष चन्द्र बोस जैसे क्रांतिकारी नायक कार्यकर्ता, महात्मा गांधी जैसे कर्मनिष्ठ एवं सत्यनिष्ठा रुपी नायकों, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जैसे विचारक नायको, महाभारत में सर्वविजयी अर्जुन रुपेण नायको को इस क्रांतिकारी पुनित बेला में आप नायकों का नायक युवा क्रांति पार्टी (नायक पार्टी) के तरफ से सहृदय नमस्कार, प्रणाम, आदाब, सतश्रीयकाल भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली को बनाने में आप नायकों की नायक पार्टी (नायक युवा क्रांति पार्टी) का अथक अविरल प्रयासरत है। इसी क्रम में दिल्ली में करप्शन को देखते हुए दिल्ली में एक इतिहास रचने के लिए नींव रखा गया है जिसका मुख्य स्लोगन: हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई = हिन्दुस्तान के द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ;- "करप्शन पर वार दिल्ली में नायक सरकार '' को चरितार्थ करते हुए दिल्ली को सुसज्जित बनाने एवं यमुना को स्वक्ष बनाने के लिए जैसा कि "दिल्ली में समस्या अनेक समाधान एक - नायक '' को दृढ़संकल्प लेते हुए नायक युवा क्रांति पार्टी (नायक पार्टी) का संक्षिप्त परिचय व उद्देश्य आप सभी नायकों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है :- नायक युवा क्रांति पार्टी (नायक पार्टी) का गठन 2 अक्टूबर 2010 को कर्मयोगी महात्मा गांधी के कर्मभूमि पर हुआ था तब से लेकर अब तक विभिन्न समाजिक कार्यों को संपादित किया जैसे बिहार में बाढ़, गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर (Encephalitis) में चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया, पुर्वांचल प्रकोष्ठ में महामंत्री के पद पर कार्य करते हुए दिल्ली NCR में विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सीय सेवाएं प्रदान किया। इसी कड़ी में दिल्ली में अन्ना हजारे आंदोलन (16 अगस्त 2011) में सक्रिये भुमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ तत्पश्चात कुछ विशंगतियों के कारण एवं अन्नाजी के दिशा निर्देश के अनुसार जब आंदोलन राजनीति का रूप ले लिया तो पार्टी ने अपना अलग रास्ता अपना लिया। अक्टूबर 2012 के बाद नायक पार्टी विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए CORONA काल में दिल्ली NCR के विभिन्न अस्पतालों में Corona Warriors के रूप में पिडितो को सभी तरह की चिकित्सीय सेवाएं Offline एवं Online के माध्यम से करतीं रही साथ ही नायक पार्टी के तरफ से फ्री चिकित्सीय शिविर का आयोजन एवं गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करतीं रही है।
स्वास्थ्य सभी का अधिकार है। हम विकलांग व्यक्तियों के लिए पुनर्वास, चिकित्सा सहायता और स्वतंत्र जीवन के अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं।
हम ऐसा भारत चाहते हैं जहाँ हर बच्चा स्कूल जाए और हर युवा को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी व प्रबंधन शिक्षा मिल सके।
हम महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम हाशिए पर खड़े समुदायों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए आजीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं।
हर बच्चे को खेलने, सीखने और सपने देखने का हक़ है — हम इसे सुनिश्चित करने के लिए आवाज़ उठाते हैं।
हम सिलाई, कंप्यूटर, योग, कानूनी अध्ययन जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं।